दीदारगंज/आजमगढ़। 27 जुलाई।समाजवादी पार्टी के पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने विधानसभा दीदारगंज स्थित बाजार चौराहे पर शिव डेयरी का उद्घाटन किया।पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने शिव डेयरी के मालिक शिवमोहन यादव, ब्रिजमोहन यादव को डेयरी उद्योग खोलकर क्षेत्र को रोजगार देने व क्षेत्र के विकास में योगदान देने पर बधाई दिया।इस अवसर पर समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामजतन राजभर,संतोष यादव,गौतम सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार के कार्यकाल में गांवों के किसानो को तथा उनके डेयरी उद्योग को बढावा दिया गया था। मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने दुग्ध उत्पादन तथा पशु पालन को बढावा देने तथा दूध घी और उसके उत्पादों को गांव गांव में पैदा करने के लिये सपा सरकार में डेयरी योजना की शुरूआत की थी जिसमे दो एकड जमीन उपलब्ध कराने पर एक करोड रूपये का अनुदान देने का प्रावधान किया
गया था। सपा सरकार में इस योजना से हजारो बेरोजगारों नौजवानों को रोजगार मिला था। शिव मोहन यादव के डेयरी उद्योग के लगाने से निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा।
शिव डेयरी से मिलेगा बेरोरगारो को रोजगार:फीता काटकर पूर्व राज्यमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने किया उदघाटन
In
