चोरी के आभूषण के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

0
35

मार्टिनगंज/आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरावां निवासनी मंजू पत्नी अखिलेश के द्वारा 12 जनवरी को दीदारगंज थाने में तहरीर दी गई।की चन्देश पुत्र दूधनाथ के द्वारा दो जोड़ी पावजेब व 1 जोडी पायल को घर से चुरा ले गया है। जिसके सम्बन्ध में दीदारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया. थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार तथा उपनिरीक्षक करमुल्ला अली कांस्टेबल गुलाब यादव, तनबीर आलम, सुमीत यादव के गस्त करते समय शाम सरावां नहरगंज तिराहा से तकरीबन 7.30 शाम को दो साथियों में शैलेन्द्र पुत्र राम सकल उम्र 30 वर्ष ग्राम पल्थी थाना दीदारगंज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास 2 जोडी पावजेब बरामद किया गया चोरी का अनावरण करते हुए दो अभियुक्त को बाल अपचारी किया गया। चंद्रेश पुत्र दूधनाथ ने बताया की जेवरात हम अपने साथियों के साथ बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को दीदारगंज थाना अध्यक्ष के द्वारा माननीय न्यायालय के हेतु समर्पित कर दिया गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 2 =