फूलपुर /आजमगढ़- जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव में शानिवार की बीती रात राम प्रसाद वर्मा पुत्र ईश्वर, ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली, जिनकी उम्र तकरीबन 45 वर्ष थी जानकारी मिलते ही दीदारगंज थाने से पहुंची पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई।
उक्त थाना क्षेत्र के पल्थी गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र ईश्वर वर्मा शनिवार की शाम सब्जी लेकर घर पहुँचे, सब्जी बगल में रखकर टीनशेड में मोफलर के सहारे फाँसी लगा लिए, घर पर केवल बुजुर्ग पिता ही थे. सुबह काफी देर तक न उठने पर लोगों के बुलाने पर भी राम प्रसाद की आवाज नहीं आई, लोगों ने पास जाकर देखा की घर में लगे टीनसेट में राम प्रसाद का शव लटक रहा था। स्थानीय लोगों ने थाना दीदारगंज पुलिस को सूचना दिया,सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर कर आवश्यक कार्यवाही हेतु पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।