शोपीस पडा़ आंगनवाडी़ केन्द्र,आस पास गन्दगी का लगा अम्बार

0
78

आजमगढ़ के फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत ईशापुर ग्रामसभा के पडि़राव गांव में बना आंगनवाडी़ केन्द्र केवल शोपीस ही बना है|
आंगनवाडी़ केन्द्र पडि़राव गांव के कोटिया स्थान पर बना है बडी़ बात ये है कि केन्द्र के चारों ओर गन्दगी और पडी़ हाल ही में जिले से डीसी शौचालय निरिक्षण के लिये आये थे जिसपर नाराजगी जाहिर किये|
ईशापुर ग्रामसभा में ये आलम है कि जितने भी कार्य प्रधान के द्वारा कराये गये हैं सभी खाक में मिल गये |

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − one =