सरयमीर में अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

0
170

सरायमीर/आजमगढ :सरायमीर पुलिस ने चोरी की 945 शीशी देशी शराब, तमंचा, कारतूस, पीकप के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार करके चालान करदिया है सरायमीर थाने के मोलनापुर शराब के ठीके का सेल्स मैन निरंजन ने तहरीर देकर शिकायत की दूकान के पीछे से खिड़की का ताला तोड़कर चोर शराब उठा ले गये है पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी प्रसाद सिंह अपराध नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है सरायमीर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस बल के साथ गश्त मे मामूर थे मुखबिर की खास सूचना पर जूनियर हाईस्कूल सुराही खुर्द के पास पीकप के साथ गिरफ्तार कर लिया उनके पास से चोरी की शराब 945 शीशी और 315 बोर का तमंचा, जिन्दा कारतूस, व शराब बेची का 8320 रूपया बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्त गोरख, अरविंद पुत्रगण छाजी लाल सरायमीर थाने के सुरही खुर्द, रंगीले पुत्र रामलखन फूलपुर का नेवादा गांव का रहने वाले है पुलिस ने सुसंगत धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करके चालान कर दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − seven =