पत्नी को पीठ पर बिठा DM कार्यालय आज़मगढ़ पहुंचा विकलांग

0
22

यूपी के आजमगढ़ जिले के रहने वाले पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि उनके घर तक जाने वाला रास्ता गायब हो गया है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अब वह घर से कैसे निकलेंगे. पति और पत्नी दोनों ही विकलांग हैं. दोनों को काफी दिक्कत हो रही है. सड़क बनवाने के लिए दंपति ने डीएम को अर्जी सौंपी है. इनका वीडियो भी वायरल है.

घर तक रास्ते की मांग को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे एक विकलांग व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम अशोक कुमार है. उनकी पत्नी भी पैर से विकलांग हैं. अशोक कुमार अपनी पत्नी को पीठ पर बिठाकर हुए जमीन पर घसीटते-घसीटते जिलाधिकारी के पास सड़क बनवाने की अर्जी देने पहुंचे थे.

पति और पत्नी दोनों ही विकलांग हैं. दोनों को काफी दिक्कत हो रही है. बारिश के समय तो रास्ते में पानी भर गया है, मुश्किल और बढ़ गई है. इस समय उनके गांव में चकबंदी का काम चल रहा है. इसलिए वो चाहते हैं कि चकबंदी के दौरान ही एक रास्ता उनके घर तक भी बनवा दिया जाए. अगर रास्ता नहीं बनता है तो उनके सामने बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. इसी मांग को लेकर विकलांग दंपति डीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine − 2 =