आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सीसरेड़ी में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बुधवार को धान रोपाई के दौरान कुमकुम (30) पत्नी पंकज (35) के दो बच्चे ऋषभ (7 वर्ष) और रौनक (5 वर्ष) आपस में झगड़ने लगे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान पंकज ने अपनी पत्नी को दो थप्पड़ मार दिए।इस अपमान से आहत होकर कुमकुम ने आवेश में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज कुलदीप मौर्य, बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और सीओ भूपेश पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। दो मासूम बच्चों से मां का साया उठ गया है, जिससे हर कोई स्तब्ध है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पत्रकार गोसाई की बाजार