निरीक्षण थाना अहरौला:-थाना कार्यालय के अभिलेखों में जैसे (भूमि विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर, बीट बुक, जन सुनवाई रजिस्टर आदि) का निरीक्षण किया गया उसके साथ एक थाना परिसर की साफ-सफाई ठीक मिली जहां पर साफ-सफाई को देखते हुए रसोइघर का उद्घाटन किया गया उसके साथ ही आरक्षीयो के बीट बुक चेक कर उनके क्षेत्र के अपराधियों के बारे में पूछा गया
इस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के ग्राम प्रहरियों चौकीदारों को साफा प्रदान कर वार्ता किया गया वहीं पर आरक्षयो से शस्त्र खोलने जोड़ने की कार्यवाही कराया गया वहीं पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य आजमगढ़ के द्वारा दुर्वासा में अस्थाई पुलिस चौकी का उद्घाटन कर हल्का प्रभारी उ0नि0 अशोक मौर्या को चौकी प्रभारी बनाया गया
क्राइम रिपोर्टर फूलपुर की रिपोर्ट
In