निजामाबाद थाना में लावारिस गाड़ियों की नीलामी

0
387

आज़मगढ़

क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़ मनोज कुमार बौद्ध

आजमगढ़ निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश अनुसार कई वर्षों से निजामाबाद थाना प्रांगण में लावारिस पड़ी दो पहिया वाहन चार पीस और चारपहिया वहां एक पीस की लियालामी करना 23/01/2022 दिन रविवार समय 1:00 बजे को सुनिश्चित की गई है जिसमे निजामाबाद थाना क्षेत्र की जनता से अपील है कि निलामी में प्रतिभाग लेने की कृपा करें

In