मेहनाजपुर और तरवां थाने में गाड़ियों की नीलामी हुई संपन्न

0
229

रवां,आजमगढ़। स्थानीय थाना तरवाॅ और मेहनाजपुर में नायब तहसीलदार लालगंज की अध्यक्षता में नीलामी हुई संपन्न जिसमें मेहनाजपुर थाने में 18 गाड़ियों की नीलामी होनी थी लेकिन 14 गाड़ियों की ही नीलामी हुई और तरवां थाने में 8 गाड़ियों की नीलामी होनी थी जिसमें से 7 गाड़ियों की नीलामी हुई और एक गाड़ी की अधिक मूल्य होने के कारण नीलाम नहीं हो पाई। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए क्षेत्र से तमाम लोग मौजूद रहे तथा नीलामी में बढ़-चढ़कर बोलियां लगाई । मौके पर नायब तहसीलदार लालगंज, थाना प्रभारी अनिल सिंह, कैलाश सिंह यादव, अवधेश सिंह, विनय यादव सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग एवं पत्रकार मौजूद रहे इसमें विशाल, दीपक, रामसुंदर, गणेश, अरुण संजय पांडे, अवनि कुमार सिंह, मंगेश सिंह मौजूद रहे।

In