आज़मगढ़:नाग पंचमी जैसे पवित्र पर्व के ठीक बाद अतरौलिया क्षेत्र के हैदरपुर खास गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। बुधवार की शाम गांव निवासी संतोष कनौजिया के 9 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की सांप के डसने से असमय मृत्यु हो गई। इस हादसे ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को कक्षा तीन का छात्र दिव्यांशु अपने घर के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास ही स्थित भूसे के घर के दरवाजे के पास पहुंचा। जैसे ही उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, अचानक एक सांप ने उसके पैर में डस लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे बसखारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबेडकर नगर रेफर कर दिया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, अंबेडकर नगर पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
दिव्यांशु अपने माता-पिता संतोष और साधना कनौजिया का सबसे छोटा बेटा था। उसका बड़ा भाई अंशु (13 वर्ष) कक्षा सात में पढ़ता है। संतोष कनौजिया सब्जी की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की असमय मृत्यु की खबर से माता साधना और परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव में शोक की लहर है और लोग परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं