आजमगढ़ :*अमृत सरोवर के निर्माण में दबंगों द्वारा किया जा रहा है रुकावट

0
119

आजमगढ़

ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रीवा के प्रधान द्वारा गांव के एक व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत की पोखरी में बन रहे अमृत सरोवर के निर्माण में रुकावट पैदा करने के संबंध में उप जिलाधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन दिया।
दिए गए पत्रक में ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने कहा कि विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रीवा के ग्राम प्रधान हैं।
उनके ग्राम पंचायत में गाटा 937 मे स्थित पोखरी पर शासन द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण हेतु चयन किया गया है जिसके लिए शासन द्वारा सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद पोखरी पर अमृत सरोवर निर्माण के लिए जब ग्राम प्रधान मजदूरों के साथ पोखरी कार्य कराने हेतु जाते है, तो गांव के महेंद्र राय पुत्र भरत राय द्वारा मजदूरों तथा मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस बल के साथ कार्य कराने की अपील की लेकिन विपक्ष कह रहा कि मेरा बैनामा हुआ है कभी कह रहा है मेरा पट्टा है ऐसे करके ग्राम विकास कार्यों में रुकावट बने हुए जब वही ग्रामीणों से बात हुई तो कहा की यह ग्राम सभा की पोखरी हैं और वही चली आ रही है
सुभाष सरोज पलक धारी छोटेलाल सुदर्शन यादव धीरेंद्र सिंह चंद्रेश गौतम परदेसी गौतम रुदल यादव कमलेश सूबेदार सरोज आदि ग्रामीण उपस्थित रहे

In