खराब सड़क बरसात में बनी सिरदर्द

0
70

फूलपुर (आजमगढ़)फतनपुर पवई फतनपुर भीमपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है बरसात से पूर्व अगर इस मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया तो लोगों को मुश्किलें और बढ़ जाएंगी चंद दिनों बाद मानसून दस्तक देने वाला है सड़क के मरम्मत के नाम पर विभाग भांड का रोना रो रहा है जिम्मेदारी हमेशा यही कहती है कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है धन आने के बाद काम शुरू हो जाएगा फत्तनपुर से भीखपुर लगभग 3 किलो मीटर दूर सड़क विकास और तरक्की का अफसरों को हकीकत का आइना दिखा रहा है सड़क इतनी खराब हो गई है कि थोड़ी चूक हुई तो दुर्घटना तय है टूटी सड़क से लोगों की जान भी जा सकती है क्योंकि पत्थर बाहर आ गया है जगह-जगह गड्ढा बन गया है धूल तो इतनी उड़ रही है कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है बता दे कि इस मार्ग प्रतिदिन 2 जिले आजमगढ़ अंबेडकर नगर लोगों का आना जाना लगा रहता है

संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट

In