पिकअप और बाईक मे आमने सामने टक्कर बाईक सवार गम्भीर

0
71

आजमगढ़/ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक से निजामाबाद रोड पर इण्डियन पेट्रोल पास निजामाबाद की तरफ से आरही पिकअप गाड़ी नम्बर UP62 BT 3157से फरिहा की तरफ से जा रहे बाईक नम्बर UP 54 G 9936 सवार मे आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके का फायदा उठाते हुए पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना कि जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो कांस्टेबल नफीस अहमद तत्काल मौके पर पहुंच घायल बाईक सवार को ईलाज हेतु ऐम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया दिये। खबर लिखे जाने तक बाईक तथा पिकअप सवार का नाम पता अज्ञात रहा।

In