मृत्यु भोज गरीब को गरीब बनाने की परम्परा मै उसका विरोध करता हूं-कैलाश कुमार गौतम

0
188

फूलपुर (आजमगढ़)कैलाश कुमार गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य माहुल आजमगढ़ उत्तर प्रदेश पूजनीय माता जी का देहांत 22/03/2022 को हो गया है जिसके उपरांत 27/03/2022 को जल दान संस्कार एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मृत्यु भोज एक बहुत ही खराब परंपरा का बहिष्कार किया गया है जैसे किसी जानवर का बच्चा अगर मर जाए तो वह जानवर भी 4 दिन रोता रहता है और शोक मनाता है और कुछ खाता पीता नहीं है लेकिन जो हिंदू धर्म की पुरानी परंपराएं हैं उसमें परिवार के सदस्य के मरने के बाद भोज का आयोजन किया जाता है और खुशी-खुशी सब को भोजन खिलाया जाता है यह इतनी खराब परंपरा है कि मरने के बाद भी लो लोगों से खाना खाया जाता है और जानबूझकर लोगों को गरीब बनाया जाता है समाज में ऐसा देखा गया है कि लोग अपने घर को अपने खेत को बेचकर रेहन रखकर इस खराब परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं जिसका कि मैं कैलाश कुमार गौतम घोर निंदा करता हूं और मृत्यु भोज का बहिष्कार करता हूं

In