बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छत्तरपुर में रात लगभग 12:15 बजे ओमकर पुत्र सुनील के घर हुई भैंस की चोरी जो की छत्तरपुर तिरहा पर बाबा साहब की मूर्ति के सामने आवास पर भैंस को बाँध रखा था।जानकारी के अनुसार चोरों ने वहाँ पर लगभग 12:15 बजे रात को बाइक और पिकअप से आए और पिकअप में भैंस लाद कर फ़रार हो गए। परिवार को जब तक भनक लगती तब देखा तो घर पर भैंस नहीं थी।सूचना पर रामनिवास गौतम,मनोज कुमार,मंगल कुमार,गौतम कुमार,पिंकू,सुनील कुमार और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया मौक़े पर डायल 112 आई पूछ-ताक्ष कर चली गई। उसके बाद हल्के के दरोग़ा अपने हमराही के साथ मौक़े पर पहुँच कर जानकरी ली। पीड़ित परिवार सुबह बरदह थाने में अज्ञात के ख़िलाफ़ शिकायत पत्र दिया है ।इस तरह गाँव में किसानो के अंदर एक भय का महौल है। पीड़ित परिवार भैंस की खोज-बीन कर रहा है।
In