दबंगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला,सिर में संघातिक चोट, लगने से हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर।

0
75

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर दबंगों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। सिर में संघातिक चोट लगने के कारण घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव निवासी अरशद जमाल पेशे से पत्रकार हैं। रविवार को दिन में वह समाचार संकलन के लिए जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में स्थित एक ढाबे पर घात लगाकर बैठे कतिपय दबंगों ने उन्हें रोका और बिना किसी बात के पत्रकार पर हमला करने लगें। दबंगों द्वारा किए गए हमले में पत्रकार अरशद जमाल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गए। घटना के बाद हमलावर पक्ष मौके से फरार हो गया। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

In