अराजक तत्वों ने किया बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त, मौके पर पंहुचा प्रशासन

0
94

आजमगढ़/ फूलपुर –

तीसरी बार एक बार फिर से मुहचुरा ग्रामसभा में लगी बाबा साहब की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मुंहचुरा में सदरुद्दीनपुर-पुष्पनगर रोड के ठीक किनारे लगी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को शाम करीब 5 बजे किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और कारीगर बुलवाकर करीब 8 बजे तक ठीक कराया गया । थाना प्रभारी ने गाँव से किसी के उपर शक होने की बात पूछा लेकिन गाँव वालों ने किसी पर शक होने से इनकार कर दिया।
मौके पर आदममऊ के वर्तमान प्रधान व समाजवादी पार्टी के लोहिया से प्रदेश सचिव अमरसिंह चौहान और मुँहचूरा वर्तमान प्रधान सौरभ चौहान भी पहुँचे।
थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान और समिति के अध्यक्ष को दो दिन में मूर्ति की सुरक्षा के लिए इंतजाम करने को कहा इस बाबत ग्रामप्रधान आदममऊ ने कल तक 1000 ईंट देने को कहा, सदरुद्दीनपुर प्रधान उस्मान ने रेलिंग लगाने को कहा वंही प्रधान आदममऊ आदममऊ ने सीमेंट और बालू देकर प्रतिमा को घेरकर सुरक्षित करने की बात कही।

In