सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार का हुआ शिकार

0
97

आजमगढ़/लालगंज -आजमगढ़ विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम सभा सराय मोहन में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय जिसका निर्माण 2020 में पूर्ण हो गया है रखरखाव के लिए शासन द्वारा निर्धारित पेमेंट भी की जा रही है लेकिन शौचालय पर जाने का रास्ता ही नहीं है शौचालय के बगल में एक वर्कशॉप व महिला शौचालय का निर्माण भी कराया गया है जो वर्तमान में जंगल में तब्दील है प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार सरोज ने बताया कि 2020 से ही पूर्ण चल रहा है लेकिन मौके की स्थिति बद से बदतर है

In