असई मोलनापुर में भीम युवा सेना 5062 का सम्मेलन संपन्न

0
85

आजमगढ /फूलपुर -आजमगढ़ जिले के असई मोलनापुर बाजार के ए के इंटर कॉलेज में भीम युवा सेना 5062 का सम्मेलन किया गया। इस सम्मेलन में कई सौ की संख्या में लोग भाग लिए इस संगठन की स्थापना 14 अप्रैल 2021 में हुई। संगठन के मुखिया धनुष अज़ामगढ़िया है। सवाल के जवाब में कार्यकर्ताओं ने बताया इस टीम को विशेष रूप से गाँव में हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार को रोकने और उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए बनाया गया है चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन दबंगई के माध्यम से उन्हे दबा दिया जाता है। संस्थापक धनुष अज़ामगढ़िया ने कहा आज के समय में हमारी लडाई में दो माध्यम से होनी है एक तो कलम और दूसरा हथियार। संगठन के अध्यक्ष सचिन राव ने अपने वक्तव्य में शिक्षा को मुख्य केंद्र बनाते हुए कहा की समाज के प्रत्येक घरों में बाबा साहब के द्वारा दिये गए तीन मूलमंत्रों को आत्मसात करना बहुत ही आवश्यक है। अजीत कुमार “सनकी” ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा की हमारे क्षेत्रीय लोगों को किसी प्रकार के उत्पीड़न के लिए मैं पहले पायदान पे खड़ा मिलुँगा।

In