करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौके पर हुई मौत

0
94

बिंद्रा बाजार/ आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमों( पहले पुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बिजली कर्मचारी को बिजली पकड़ लेने से मौत हो गई मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया मृतक पाच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना अंतर्गत रानीपुर रजमो गांव निवासी श्याम जीत प्रजापति पुत्र फौजदार प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष बिजली विभाग में विद्युत उप केंद्र में मोहम्मदपुर में संविदा कर्मी था आज सुबह लगभग 10:00 बजे अपने घर में बिजली का कोई काम करते समय बिजली पकड़ लिया जो घर में गिरा पड़ा था माता पिता खेत में काम करने चले गए थे आसपास के बच्चों ने देखा तो शोर मचाया गांव पड़ोस के लोगो ने युवक को बिंद्रा बाजार डॉक्टर को दिखाया स्थित गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परिजनों ने आनन-फानन में आजमगढ़ रामा हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था जो अविवाहित है मौत की सूचना पातें घर में कोहराम मच गया जवान बेटे की  लास देखते हीमाता चंद्रकला बेसुध होकर गिर गयी पिता फौजदार वह भाई बहनों का रो रो बुरा हाल सूचना पाकर थाना गंभीरपुर मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
महेश कुमार की रिपोर्ट

In