24 वर्षीय विवाहिता का उसके घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

0
132

दीदारगंज /आजमगढ़ :-दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में 24 वर्षीया विवाहिता का घर उसके मे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । मृतक महिला के मायके वालों की सूचना पर दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

शुक्रवार देर रात को गुंजा राजभर 24 वर्ष पत्नी जयप्रकाश राजभर राजापुर गांव की निवासिनी है । उसी के घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । तो वहीं सूचना पर दीदारगंज की पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया हैं । मृतिका गुंजा का मायका दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर में था । पिता दयाशंकर राजभर ने 11 महीने पहले मृतिका गूंजा की शादी राजापुर गांव के रहने वाले जयप्रकाश के साथ किया था । वहीं ससुराल राजापुर में अपने पति जयप्रकाश एवं सास सुदामा के साथ रहती थी । मृतक का पति जयप्रकाश व उसका देवर उड़ीसा प्रदेश में रहकर फर्नीचर का काम करता हैं। पति तकरीबन डेढ़ माह पूर्व घर आया हुआ था जबकि उसका छोटा भाई उड़ीसा में ही है। ससुराल वालो का कहना है कि सास सुदामा व पति जय प्रकाश शाम को गेंहू की कटाई करने खेत में गए हुए थे और करीब रात के 8 बजे घर वापस आये तो बरामदे में चौकी के बगल गुंजा गिरी पडी हुई थी परिजनों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन देख कर रोने बिलखने लगे और तुरन्त मायके वालों को सूचना दिए। मृतका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता का कहना हैं। कि संदिग्ध परिस्थितियों मे विवाहिता का शव मिला हैं । पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई हैं।

संवाददाता-विनोद कुमार

In