बिजली के खंभे से लटका मिला युवक का शव, नानी के घर आया था, प्रेम प्रसंग मामले में हत्या की आशंका

0
241

आजमगढ़। जिले के बघावर गांव में रविवार सुबह बिजली के खंभे पर एक युवक का शव रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या कर शव को खंभे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आजमगढ़,जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी अभिषेक पुत्र जगधारी 27 वर्ष को शनिवार रात अपने ननिहाल रौनापार थाना क्षेत्र के बघवार गांव आया था। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव बिजली के खंभे से रस्सी के सहारे लटकता देखा। तो शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को खंभे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अभिषेक के भाई प्रशांत ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को खंभे पर टांग दिया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। और क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

In