गांव में मुर्गी फार्म होने से बीमारी बढ़ने की आशंका , दुर्गंध से ग्रामीण परेशान

0
187

 

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के हुसामपुर बड़ा गांव में मुर्गी पालन का कार्य जोरों पर चल रहा है।
इससे रोजगार तो बढ़ रहा है, लेकिन मुर्गी फार्म गांव में होने के कारण बीमारी बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है।
गांव के बीचोबीच रास्ते के बिल्कुल निकट होने से रास्ते से लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है।बड़ागांव ,फतनपुर ,चकिया सहदुल्ला चक इत्यादि गांव का आना जाना इसी रास्ते से होता है।
निजामाबाद एसडीएम रवि कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो, उनका मोबाइल नहीं उठा ।
दुर्गंध होने से बीमारी फैलने की आशंका से ग्रामीण चिंतित व आक्रोश में है

In