मोहम्मदपुर /आजमगढ़
जानकारी के मुताबिक बिंद्राबाज़ार में देसी शराब ,अंग्रेजी शराब तथा बियर की दुकान एक ही मकान में चल रही थी लेकिन बीती रात घनी आबादी के में जहां पर आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग है जिस पर एक नहीं कई विद्यालय भी स्थित है ।
जिसमें पारस कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज, गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल ,मां प्यारी देवी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज ,पारस कन्या डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल ,पारस कन्या गर्ल्स प्राइमरी स्कूल प्राथमिक विद्यालय बिंद्रा बाजार जूनियर विद्यालय सुधीर प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के साथ-साथ अन्य कोचिंग संस्थान कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र ,रिहायशी लोग जो अपने पूरे परिवार के साथ अपने निजी मकान में रहते हैं साथ-साथ अगल-बगल के लोग के यहां किराए पर भी लोग निवास करते हैं जहां पर एक मस्जिद दो मंदिर और तालाब आदी उपस्थित है जो आम रास्ता है जिस पर पूरे दिन आवागमन होता रहता है जिसमें छोटे बच्चे महिलाएं छात्र-छात्राएं सभी लोगों का आवागमन पूरे दिन से लेकर शाम तक रहता है रात्रि में बच्चे बाहर निकल कर खेलते भी हैं उसी जगह पर शराब की दुकान खोलने से लोगों के लिए चिंता का कारण बन गई की खुलेआम शराब की बिक्री करने से लोगों के बीच का माहौल दूषित होगा इस समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक सी डी मास्टर,रफीउद्दीन ,इसरार अहमद ,,इकलाख अहमद फिरोज अहमद मुकीम अहमद अशोक विश्वकर्मा नवरंगी प्रजापति अनिल सिंह मनोज सिंह ऐसे कई दर्जन लोगों द्वारा थाना गंभीरपुर इस व्यवस्था को अन्यत्र कहीं करने के लिए एप्लीकेशन दे कर के थाना अध्यक्ष महोदय ने कहा इस मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा अब इसका निर्णय उच्च अधिकारी ही करेंगे।
देर शाम थाना गंभीरपुर अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने थाना गंभीरपुर पर एप्लीकेशन के आधार पर गए उनके पहुंचते ही क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो चुके थे भारी विरोध को देखते हुए थाना गंभीरपुर प्रभारी विजय प्रकाश मौर्या ने शराब दुकान क्यों बंद करवा दिया और कहा कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डालने के बाद जो वह निर्णय लेंगे इसके बाद ही आप लोग कार्य करेंगे क्योंकि यह घनी आबादी में है इसलिए इसका विरोध यहां के लोग कर रहे हैं।