फूलपुर (आजमगढ़)में विद्युत उपकेंद्र पवई के एसडीओ,जेई,लाइनमैन मीटर रीडर संविदा कर्मियों के साथ विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए । चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 10000 से ऊपर बकाया दारों का कनेक्शन काटकर बकाया बकाया विद्युत बिल जमा करने की चेतावनी दी है।
वहीं चोरी से कटिया कनेक्शन लगाकर विद्युत उपयोग करने वालोें के केवल काटकर उतार लिया गया। और विभाग द्वारा चोरी से विद्युत ना चलाने की हिदायत भी दी गई।
विद्युत विभाग की इस कार्रवाई को देखते हुए कटिया लगाकर चोरी से बिजली चलाने वाले और बकाया दारों में हड़कंप मच गई।
समय पर विद्युत बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के घर घर पर जाकर विद्युत कर्मियों के द्वारा कनेक्शन काटा गया।
पवई के जल्दी पुर, सह मर्दानपुर, कछरा जैसे दर्जनों भावनाओं का कनेक्शन काट दिया गया।
जेई संजय कुमार उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी ने चोरी से विद्युत चलाने का काम किया तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं विद्युत उप केंद्र पवई के एसडीओ राधेश्याम ने कहा कि विद्युत चोरी ना करने एवं विद्युत बिल जमा करने के लिए यह अभियान 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलाया जाएगा इस अभियान के तहत विद्युत चोरी ना करने एवं विद्युत बिल जमा करने के लिए अपील किया।