निजामाबाद (आजमगढ़)-थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी आजाद कुमार पुत्र ललन ने का आरोप है कि मैं अपने गांव के रामाकांत सिंह के घर पर सोमवार के दिन समय शाम 7:00 बजे दावत खाने जा रहा था रास्ते में शंकर जी के मूर्ति के पास विकास सिंह उर्फ भीम सिंह व वीरबहादुर सिंह उर्फ मंजू सिंह गाली गलौज चमारिया सियारिया बनाने लगे इसका विरोध आजाद ने किया तो लाठी-डंडे से जमकर पीटे और में काफी चोटें आई और आजाद के कान के पर्दे भी फट गए और जान से मारने की धमकी देने लगे इस संबंध में आजाद कुमार ने तुरंत रशीद गंज चौकी प्रभारी को दी चौकी प्रभारी ने मामला को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने का प्रयास किया प्रार्थी इस संबंध में निजामाबाद थाने पर लिखित शिकायत दे दी है और मुकदमा लिख कर उचित कार्रवाई करने की मांग की इस संबंध में सीओ सदर से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी
देश आजाद हुए 76 वर्ष होने के बाद भी मानसिकता ज्यों की त्यों,आज भी पुकारा जाता है चमारियां सियारिया के नाम से
In