ब्लाक पल्हना आजमगढ़ पल्हना बाजार में लगी आग सब जलकर हुआ खाक आज दिनांक 04/03/2023 को 12:00 रामा कबाड़ी वाले की दुकान में किसी कारणवश लगी आग आग इतनी भीषण थी की लोग वहां पर खड़ा भी नहीं हो पाए बचाने के लिए अथक प्रयास किए लेकिन आग इतनी भयानक लगी की इसकी लपट से सब दूर भाग गए और देखते ही देखते सब जलकर खाक हो गया आसपास की सभी दुकानो मे से लाइट बंद कर सभी सामानों को इधर-उधर निकालने लगे जो बच सका उसे बचाने का पूरा प्रयास किए इस घटना का सूचना फायर विभाग को तुरंत दी गई और फायर विभाग के कर्मचारी फायर गाड़ी लेकर तुरंत निकल दिए और आग पर काबू पाकर आप को बुझाया गया।
In