बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग 4 रिहाई मंडई जलकर हुई खाक

0
109

 

 आजमगढ  बिंद्रा बजार
मोहम्मदपर ब्लाक क्षेत्र के खराटी गांव में सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे बिजली के तार से स्पार्किंग से चार लोगों के रिहायशी मंडई सहित पांच बकरी एवं पांच बकरी के बच्चे जलकर मर गए सुचना पर पहुंची अग्निशमन 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद पुर ब्लाक अंतर्गत खराटी गांव निवासी रामानंद चौहान पुत्र स्वर्गीय रामधारी चौहान के 3 पुत्र राजेश चौहान समारु चौहान वह रवि चौहान गरीबी के कारण मंडई बना कर जीवन यापन कर रहे थे की सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे बिजली के तार से निकली चिंगारी से राजेश चौहान की मंडई में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी जब तक परिवार के लोग और ग्रामवासी कुछ समझ पाते अंदर रखे रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया सिलेंडर के फटते ही आग विकराल रूप ले ली ग्रामीणों ने अग्निशमन सहित गंभीरपुर थाने पर सूचना दिया थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा अग्निशमन भी मौके पर पहुंच कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक राजेश चौहान ,समारू व रवि पुत्र गण रामानंद  धनमान पुत्र हरिश्चंद्र के मंडई में रखा टीवी ,पंखा ,गैस सिलेंडर, अलमारी, बकसा, कुर्सी, चौकी ,चारपाई ,बेड ,बर्तन ,गहना नगदीरुपये,गेहूं ,चावल ,कपड़ा ,रजाई ,गद्दा सहित मंडई में बधे 5 बकरी 4 बच्चे जलकर मर गए ,सुबह परिवार के लोग अपने जले आशियाने को देख कर रो रहे थे समाजसेवियों ने पहुंचकर सहायता राहत सामग्री पहुंचाई ,ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने परिवार के लिए कपड़ा और नगद राशि दिया खराटी के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक मोहित यादव ने चटाई ,बर्तन ,बाल्टी ,अनाज 15 टीन शेड दिया,समाजसेवियों ने राहत सामग्री देकर राहत पहुंचा रहे हैं क्षेत्रीय लेखपाल मौका मुआयना कर के गए हैं अब देखना है कि सरकार इन उजड़े परिवार को क्या राहत पहुचाती है

पत्रकार गोसाई की बाजार

In