अज्ञात कारणो से मंडई में लगी आग चार मवेशियों की गई जान

0
15

लालगंज आजमगढ़ लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा साराय मारूफ स्वर्गीय रामदुलार पत्नी गायत्री देवी के घर अज्ञात कारणो के द्वारा लगी आग चार मवेशियों की गई जान दो की हालत नाजुक है और गायत्री देवी के चार लड़कियां एक लड़का भी थे गायत्री देवी ने इसी जानवरों को लेकर अपना जीवन यापन व्यतीत कर रही अचानक बीती रात करीब 12:00 के करीब अज्ञात कारणो से लगी , और मवेशी जलकर हुई राख सडीएम के द्वारा प्रशासन को भेजा गया है जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × five =