पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने बांटा कंबल

0
63

आजमगढ़/निजामाबाद -पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने बांटा कंबल,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंडक शुरू होते ही कंबल वितरण शुरू हो जाता है,और ठंडक जब तक पड़ती है तब तक कंबल वितरित होता रहता है,निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने अपने सहयोगी ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान और नवागत चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह के हाथों कंबल वितरण कराए,इसरार अहमद ने फरिहा,बघौरा, मैनपारपुर,सुराही,नंदपुर,सहित गांव के असहाय लोगों को 145 लोगों को पहले मिठाई खिलाई उसके बाद स सम्मान कंबल दिए,वहां पर उपस्थित फरिहा प्रधान अबू बकर जी ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद पहले से ही समाज सेवा करते चले आ रहे हैं आज भी वह समाज सेवा कर रहे हैं जो इस कड़ाके की ठंड में गरीबों का कंबल वितरण करके काफी सराहनीय कार्य किए,
वहां पर उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख रानी की सराय इसरार अहमद ने कहा कि मैं अपने हाथों से गरीबों के अगर कुछ मदद कर दे रहा हूं तो यह मेरे सौभाग्य की बात है आज मैं फरिहा चौक पर सालिम बिल्डिंग मटेरियल के सामने 145 लोगों को कंबल वितरण किए जिसमें फरिहा फरिहा क्षेत्र की जनता से मेरी यही अपील है कि मेरे लिए भगवान से दुआ करें कि मैं आप लोगों की इसी तरह खिदमत करता रहूं वहां पर उपस्थित रहे बीडीसी कमलेश यादव बीडीसी पप्पू यादव बीडीसी पिंटू कुमार, तालिब,संजय उर्फ भंडारी,वसीम, सालिम,हसीबू दीन,मो अतहर, रुक्मू खान आदि लोग उपस्थित रहे।

In