नाली निर्माण से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की झलक।

0
46

पवई/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के ब्लॉक पवई के ग्राम जल्दीपुर में नाले का निर्माण हो रहा है।ग्राम जल्दीपुर में कई वर्षों से सफाई के अभाव में नाली की गन्दे पानी की निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीण अब परेशान नही होंगे। इस समस्या से सोमवार को ग्राम प्रधान द्वारा नाली के निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर नाली सफाई होने को लेकर ग्रामवासियो में भारी उत्साह देखने को मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि कई प्रधान के कायकाल बीत गए, लेकिन इस नाली के पानी की निकासी व नाली का निर्माण कार्य नहीं करा सके। जिसके कारण घर का पानी बाहर नही निकल पा रहा था। गन्दे पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसके वजह से संक्रामक रोगों के फैलने का भय सता रहा था।

ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण कार्य करा दिए जाने से अब गंदे पानी के जल जमाव से ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी। ग्रामीण प्रधान की सराहना करते नही थक रहे हैं।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In