आरओ और तहसीलदार पर अताईपुर कंदरा के जनता का भारी आरोप।

0
56

अहिरौला /आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के अहिरौला ब्लॉक के अंतर्गत अताईपुर कंदरा के जनता का भारी आरोप है कि हमारे कोटेदार से मिलकर आर ओ और तहसीलदार काम कर रहे हैं वहा के जनता का कहना है कि की हम लोगो को 4 किलो राशन मिलता है जब हम लोग इसके बारे में आवाज उठाते हैं तो हमे तो कोटेदार के द्वारा हम लोगों को धमकी मिलती की इतना ही 4किलो ही राशन दूंगा जिसको जो करना हो तो कर लो मैं किसी से नहीं डरता होली पर गांव की कुछ महिला ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि हम लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डांट कर भगा देते हैं जब इस बातों को लेकर न्याय मांगने के लिए फूलपुर तहसील पर जाया जाता है तो कोई निर्देश नहीं मिलता।

In