बरदह/उप डाकघर बरदह पर लंबे समय से शिकायतों का अंबार लगा रहता है आए दिन खाता धारकों एवं आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार से लेकर धनउगाही का मामला बार-बार सामने आता है इसी क्रम में मंगलवार को तीन स्कूली बच्चे अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराने के के लिए उप डाकघर पहुंचे जिसको केंद्र सरकार ने इस समय निशुल्क कर रखा है लेकिन इसके बावजूद बायोमेट्रिक का कार्य करने वाले कर्मचारियों ने सभी बच्चों से ₹100 नगद लेने की बात कही जैसे ही बच्चों के मोबाइल पर निशुल्क अपडेट होने का मैसेज आया बच्चे हैरान रह गए उन्होंने जब इसकी पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि ₹100 का शुल्क देना पड़ता है और उनसे जवाब सवाल करने लगे ,बच्चों को धमकी देने लगे और पैसा वापस देने की बात करने लगे पोस्ट ऑफिस में बैठे हुए एजेंट और अन्य कर्मचारी बच्चों को समझने लगे कि इसकी वीडियो मत बनाओ नहीं तो नौकरी जाने का खतरा रहेगा और अपना पैसा वापस ले लो बच्चों के सामने कम से कम दो-तीन लोगों ने बायोमेट्रिक करवाया और सबसे उन लोगों ने ₹100 के हिसाब से वसूली की बरदह उप डाकघर के हालात बहुत खराब हैं यहां लोकल एजेंट का कब्जा बना हुआ है जिससे आए दिन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्रामीण जनता एवं बिना पढ़े लिखे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों ने बार-बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक की है लेकिन ,हालत अभी तक सुधर नहीं पा रहे हैं जिले पर बैठे हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बरदह उप डाकघर में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए जिससे क्षेत्र की जनता के साथ न्याय हो सके। उप डाकघर वर्धक पोस्ट मास्टर इंद्रेश यादव से बात करने को पता चला कि तीन बच्चे आए थे उनकाउनका बायोमैट्रिक अपडेट हुआ है और उनसे ₹100 शुल्क लिया गया लेकिन जब यह पता चला कि वह इस समय निशुल्क हो रहा है बच्चों को पैसा वापस किया जा रहा था उन्होंने पैसा नहीं लिया और चले गए।
In