भारी मात्रा में अवैध गांजा (79.530 कि0ग्रा0, कीमत लगभग -12 लाख रूपये) बरामद, 04 गाँजा तस्कर गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस व अन्य उपकरण भी बरामद

0
588

आजमगढ थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह, उ0नि0 सौरभ सिंह प्रभारी चौकी लाटघाट, निरीक्षक गजानन्द चौबे प्रभारी स्वाट द्वितीय व उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल के साथ लाटघाट पुल पर गोरखपुर की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि सुबह लगभग 05.15 बजे एक सफेद रंग की सफारी गाङी आती दिखी जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक गाङी को भगाना चाहा किन्तु गाङी एकाएक बन्द हो गयी और उसमें बैठे चारो लोग गाङी से उतर कर भागना चाहे कि हमराह पुलिस बल की मदद से उन्हे गाङी में ही पकङ लिया गया और पकङी गयी सफारी गाङी को सङक के किनारे खङा कराकर गाङी में बैठे ब्यक्तियो का बारी-बारी से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ब्यक्ति नें जो गाङी चला रहा था अपना नाम राहुल पुत्र दुर्गबिजय निवासी अटौली थाना बङहलगंज जनपद गोरखपुर 2.अमन तिवारी पुत्र विभिषण तिवारी निवासी शहबाजपुर थाना कासीमाबाद जनपद गाजीपुर,3-रुपाली बर्मन पत्नि स्व0 बिजय बर्मन निवासीनी पिल्लांजी-गलान्दिहाबी पार्ट ऑउदालगुरी आसाम,4.रमेला नरजारी पत्नि स्व0 थरड्यूस नरजारी निवासीनी बल्ला गान उदलगुरी आसाम बताये गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 79.530 कि0ग्रा0 अबैध गांजा,01 अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू,एक झोले में 167 अदद पैकिंग की खाली पन्नी व नगद 8,100 रुपया,07 अदद मोबाइल बरामद किया गया। एक अदद सफारी चार पहिया वाहन बिना नम्बर रंग सफेद को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 1-मु0अ0सं0 409/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 410/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अभियुक्त राहुल पुत्र दुर्गबिजय निवासी अटौली थाना बङहलगंज जनपद गोरखपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया

In