शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं रूक रही गोकशी

0
196

आजमगढ़,गोकशी रुक नहीं रही।शासन प्रशासन की तरफ से लाख दावे किए जा रहे हैं बावजूद इसके गोकशी में कोई कमी नहीं नजर आ रही है।निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा असुरायन पोखरी के भीटे पर प्रतिबन्धित जानवर के कटे हुए सिर व कंकाल सहित चमड़ी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला गाय का जुड़ा होने से पुलिस के हाथ पांव भी फूलने लगे,सूचना पर निजामाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र कुमार पांडे मय फोर्स व गंभीरपुर थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला और सीओ सदर अभिजीत आर शंकर मौके पर पहुंचे।भीटा झाड़ी और पोखरे में देखवाये तो कयी जगहों पर दर्जनों जानवरों के कटे मुंडी शिर सिंग सहित चमड़ा व मांस मिला।बताया जाता है कि खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी। स्पेक्टर निजामाबाद ने बताया कि यह कहीं से काटकर अवशेष यहां फेंका गया है जो देखने से कई दिनों का पुराना लग रहा है।पुलिस ने जे सी वी मंगवा कर गड्ढा खोद वाकर अवशेष को दफनाया।

In