उमरी गणेशपुर में प्रधान पति को 151 में की गई चलान

0
525

गंभीरपुर (आजमगढ) गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गनेशपुर गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर गम्भीरपुर पुलिस ने उमरी गनेशपुर के प्रधान पति व एक व्यक्ति को 151 में शनिवार को चालान कर दिया। जिससे ब्लाक मुहम्मदपुर के प्रधान आक्रोशित हो गए।

बताया जाता है कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गनेशपुर निवासी प्रेमशिला ने गांव के रास्ते पर मकान की सीढ़ी बना रही थी महिला के घर के सामने से ही रास्ता था टर्निंग के नाते गांव के अभिषेक व अन्य कुछ लोग रोक रहे थे। जिसको लेकर प्रधान पति विरेन्द्र यादव ने गांव में पंचायत बुलाई और कहा कि टर्निंग पर गाड़ी घूमने के लिए थोड़ा और छोड़ दीजिए जिस पर महिला प्रेम शिला तहरीर लेकर थाने पर पहुंची जिसकी तहरीर पर शनिवार को गंभीरपुर थाना पुलिस ने प्रधान पति वीरेंद्र यादव तथा अभिषेक को 151 में चालान कर दिया। प्रधान पति के 151 में चालान की सूचना पर ब्लॉक मुहम्मदपुर के प्रधान आक्रोशित हो गए और प्रधानों ने थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष से वार्ता के बाद प्रधान का प्रतिनिधिमंडल उमरी गनेशपुर गांव पहुंचा जहां मौके की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान इकबाल उर्फ चुन्नू अरविंद यादव उर्फ पिंटू ,सन्तोष कुमार ,प्रेमचंद जैसवार ,कमल सिंह ,आदि लोग उपस्थित थे । वही थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद ने बताया कि महिला कई दिन से परेशान थी प्रधान पति दबंगई से उसे परेशान कर रहे थे इसलिए महिला की तहरीर पर 151 में चालान किया गया।

In