आजमगढ़ कोतवाली फूलपुर क्षेत्र के पूरारामजी ग्राम प्रधान और उनके समर्थक फरार
पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया कब्जे में, ग्राम प्रधान और उनके समर्थक फरार आजमगढ़ की फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत पूरारामजी के राजस्व ग्राम तरकुलहा में यहां की प्रधान रेखा देवी को शुक्रवार रात में चक मार्ग बनवाना महंगा पड़ गया। पूर्व विधायक अबुल कलाम की शिकायत पर मौके पर पहुंची माहुल चौकी की पुलिस ने रात में 12 बजे मिट्टी की खुदाई कर रहे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पुलिस को देख प्रधान और उनके समर्थक भाग खड़े हुए।
विधायक की जमीन पर बना रहे थे अवैध रुप से चकमार्ग क्षेत्र के शाहराजा निजामपुर जाने वाली सड़क से एक लिंक मार्ग तरकुलहा गांव में जाता है। इसी से सट कर क्षेत्र के निजामपुर निवासी पूर्व विधायक अबुल कलाम का कई बीघा खेत है, जो की यहां के हनुमान मंदिर के बगल तक है। प्रधान रेखा देवी द्वारा अबुल कलाम के खेत की पूर्व तरफ तरकुलहा गांव के लिंक मार्ग से हनुमान मंदिर तक चक लगभग दो सौ मीटर चक मार्ग निर्माण रात में करीब नौ बजे शुरू कराया गया।
काम कर रहे मजदूर और प्रधान मौके से फरार
रात में चक मार्ग निर्माण पर पूर्व विधायक अबुल कलाम ने इसकी सूचना माहुल चौकी की पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी माहुल धीरेंद्र बहादुर सिंह रात 12 बजे मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस को देख वहां काम कर रहे मजदूर और प्रधान मौके से ट्रैक्टर आदि छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पूर्व विधायक अबुल कलाम का आरोप है की प्रधान द्वारा मेरे खेत में रात के अंधेरे में जबरन चक मार्ग बनावाया जा रहा था।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल धीरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।