पवई/ आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा रज्जाकपुर के प्रधान शीला देवी यादव के ऊपर जेसीबी से काम करवाने का आरोप लगाया गया है जिसके सिलसिले में वीडियो पवई के जांच करने के बाद शीला देवी यादव ग्राम प्रधान रज्जाकपुर को दोषी पाया गया जिसको लेकर दिनांक 23/02/2023 को विकास खंड अधिकारी के द्वारा थाने पर एप्लीकेशन दी गई जिसको लेकर सभी ग्राम सभा के प्रधान एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष सेक्रेटरी सफाई कर्मी पवई ब्लाक पर 2 दिनों से धरना पर बैठे हुए हैं प्रधान के आरोप लगा है उसको फिर से जांच करवाई जाए कहीं ना कहीं देखा जाए तो इस प्रधान के खिलाफ एप्लीकेशन देकर विकास खंड अधिकारी के द्वारा गलत किया गया है वहीं पर ग्रामीणों का आरोप के सवालों का जवाब प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष से पूछा जाता है तो वहीं पर बाघभार प्रधान के द्वारा पत्रकारों को धमकी दी जाती है कि आप ऐसा सवाल करेंगे तो मैं आपके खिलाफ मुकदमा कर दूंगा बताइए जब ग्रामीणों का आरोप होता है प्रधानों के ऊपर तो प्रधान से सवाल जवाब नहीं किया जाएगा तो किससे किया जाएगा वहीं पर प्रधानों का कहना है कि या जो एप्लीकेशन दिया गया है वह कहीं ना कहीं गलत है और विकास खंड अधिकारी से कहना चाहते हैं कि यह जो एप्लीकेशन दिया गया है उसको वापस लिया जाए आज इस धरना में प्रधानों ने विकास खंड अधिकारी जमकर निशाना साधा और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गया।
पवई संवाददाता की रिपोर्ट