पुलिस चौकी के बिल्कुल पास एक ही रात तोड़े 4 रूम का ताला,लाखों से ऊपर का माल उड़ाया

0
87

निजामाबाद(आजमगढ़) – थाना फरिहा चौकी क्षेत्र में चोरी की बाढ़ सी आ गई है,चोरों ने बीती रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया,फरिहा रेलवे क्रॉसिंग पर शिवपूजन चौहान के मकान में 4 लोग परिवार सहित किराए पर रहते हैं,जिसमें अजीत यादव पुत्र चंद्र प्रकाश यादव ग्राम अरया,पिंका यादव ग्राम सराय पोही,यह सभी लोग दीपावली मनाने अपने घर गए हुए थे, इधर चोरों ने चारों रूम का ताला तोड़कर पूरा खंगाल कर सारा सामान उठा ले गए,पीड़ित को चोरी की जानकारी फोन पर मिली,चोरी की खबर सुनते ही पैरों तले जमीन गयी,जिस हालत थे उसी मे रुम पर पहुंचे,सामान पेटी का ताला टूटा और सारा सामान व बिखरा पड़ा था,पीड़ितों ने बताया सोने चैन,पांच हजार रुपये,कीमती कपड़ो सहित लाखों का नुक्सान हुआ है,पीड़ित ने लिखित तहरीर फरिहा पुलिस चौकी पर दे दी है,चोरो मे पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नही है,रेलवे लाइन के दक्षिण तरफ पुलिस चौकी है और उत्तर तरफ यह मकान है पुलिस चौकी और मकान के बीच में केवल रेलवे लाइन है,आए दिन घट रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी काफी भयभीत है,

In