न्याय चला गांव की ओर

0
60

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा कम्पोजिट विद्यालय पर आज निजामाबाद उप जिला अधिकारी रवि कुमार ने न्याय चला गांव की ओर तहत तहसील में कई वर्षों से बड़े पुराने मुकदमे का निस्तारण करने के लिए कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को निस्तारण करते समय उप जिला अधिकारी ने बताया कि शासन और जिला अधिकारी महोदय के दिशा निर्देश पर एक हफ्ते पहले फाइल संबंधित वकील और वादी प्रतिवादी दोनों लोगों की नोटिस द्वारा दी गई थी आज इसी कड़ी में फरिहा विद्यालय में 16 पुरानी फाइल लाई गई जिसमें 12 मौके पर निस्तारण की गई और दो फाइलो के वादी प्रतिवादी मानने के लिए तैयार नहीं हुए और दो फाइल के वादी प्रतिवादी मौके पर मौजूद नहीं रहे उप जिला अधिकारी ने बताया कि यह पहल हफ्ते में 2 दिन चलेगा और 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक चलेगा।ज्यादा से ज्यादा समस्या का समाधान करने के लिए यह पहल चलाई गई है

In