पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर मोटरसाइकल बरामद

0
417

आजमगढ़/ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस बूथ के सामने से चोरों ने उड़ाया स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल फरिहा ग्रामसभा निवासी मो अशरफ पुत्र मो शगीर अपनी मोटरसाइकिल यू0 पी0 50 जेड 2479 को लेकर फरिहा चौक डॉक्टर अज्जू के यहां दवा लेने गए उनके दवाखाने के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ा कर अंदर दवा लेने गए और दवा लेकर बाहर आए तो मोटर साइकिल उनकी वहां नहीं दिखी तो इधर-उधर खोजने के बाद कहीं पता नहीं चला तुरंत उन्होंने निजामाबाद थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दे दी निमामाबाद थाना प्रभारी के निर्देश पर तुरंत मुकदम पंजीकृत कर लिया गया और पुलिस ने मामला को तुरंत संज्ञान में लेते हुए इधर-उधर छानबीन करना शुरू कर दिया पुलिस रवि मौर्य कास्टेबल शिवधान यादव हेड कांस्टेबल मोहन यादव हेड कांस्टेबल की सक्रियता से मोहम्मदपुर देशी शराब की दुकान पर मोटर साइकिल खड़ी मिली पुलिस की सक्रियता को देखकर क्षेत्र में बहादुरी की चर्चा जोरों पर बना हुआ है

In