तरवा, आजमगढ़। तरवा थाने के नये थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने पदभार संभालते हुए पत्रकारों से प्रेस वार्ता में बताया कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखना हैं, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मनचले और मनबढ़ लोगों पर अंकुश लगाना यह हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। साथ ही साथ अपराध पर अंकुश लगाना और लंबित पड़े मामलों को जल्द से जल्द हल करना रहेगा। आगे उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या को लेकर के किसी समय हमसे मिले उसकी यथाशीघ्र मदद की जाएगी। परंतु क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करना और धार्मिक उन्माद पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभी क्षेत्र के सम्मानित बंधु, थाने पर तैनात आरक्षी, और आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील मेंहनगर के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
In