पहले दिन बरिष ने बिगड़ा माहौल दूसरे दिन कलाकारों ने मोहा मन, 16 को मेला

0
122

आजमगढ़/आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा सदरुद्दीनपुर में होने वाले रामलीला के मंचन में पहले दिन बरिष ने खलल डाल दिया पूरे दिन हुई बरिष की वजह से रामलीला नहीं हो पाया।

दूसरे दिन शुरू हुआ रामलीला काफी आकर्षक का केंद्र बना रहा कलाकारों ने अपनी कलाकारी को बखूबी निभाया, बताते चलें किन्ही कारणों से सदरुद्दीनपुर ग्रामसभा रामलीला को करने वाले कलाकारों ने असमर्थता जाहिर की जिसके बाद नव युवक बजरंग दल ईशापुर के कलाकारों ने रामलीला मंचन का बीड़ा उठाया।
आज कलाकारों ने शुरू से ही मंच पर समा बांध दिया। मंच पे जिस तरह से कलाकारों द्वारा रोमांचक सीन की जा रही थी दर्शक उतने ही रोमांचित दिख रहे थे। मेला
सदरुद्दीनपुर का मेला क्षेत्रीय मेलों में काफी एक अलग स्थान रखता है चूंकि क्षेत्रीय मेलों में यह मेला आखिरी मेला होता था,हालांकि आदममऊ का मेला आखिरी होता है । सदरुद्दीनपुर का मेला 16 को है l

In