आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 019/23 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना सिन्टू पुत्र हरिराम निवासी मस्जिदिया थाना निजामाबाद आजमगढ पंजीकृत किया गया है। चोरी की वाहन बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 407/22 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई है।
उच्चाधिकारियों के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु दिये गये आदेश /निर्देश के अनुपालन में फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह मय हमराहीयान के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में फरिहा चौराहे के पास मौजूद थे तथा चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से रानी की सराय की तरफ से आता दिखाई दिया तथा पुलिस वालो को देखकर वापस भागना चाहा तो कुछ दूरी पर जाकर पुलिस बल द्वारा पकड लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम सिन्टू पुत्र हरिराम निवासी ग्राम मस्जिदिया थाना निजामाबाद उम्र करीब 27 वर्ष जिसके पास से एक अदद तमन्चा नाजायज देशी .303 बोर तथा एक अदद कारतूस जिन्दा बरामद हुआ । बरामद मोटर साइकिल HF डीलेक्स हरा रंग सख्या UP50 AU 3084 के बारे में कड़ाई से पूछने पर उसे निकामुद्दीनपुर गाँव के पास सड़क किनारे से चोरी करने की बात बतायी । एप के माध्यम से मोटर साइकिल पर अंकित रजिस्ट्रेशन न0 UP50AU 3084 पर देखा गया तो वाहन स्वामी का नाम रामअवतार पुत्र रामानन्द निवासी गंगापुर कानी थाना गम्भीरपुर पाया गया उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 407/22 धारा 379 IPC पंजीकृत है । अभियुक्त के तमन्चा कारतूस रखने व चोरी की मोटर साइकिल रखने पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 411 IPC व 3/25 A.ACT का दण्डनीय अपराध बताकर समय करीब 02.00 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस लिया गया । तथा अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया।