मोहम्मदपुर/आजमगढ़
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित/ वारंटी की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के तहत गंभीरपुर थाना के उपनिरीक्षक ओमकारनाथ पाण्डेय मय हमराह फरिहाँ मौड़ पर मौजूद थे कि मुखविर से सूचना मिली कि एक बदमाश अवैध असलहा लिये मसूद पट्टी मडैया तिराहे पर खड़ा है मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान मसूदपट्टी मोड़ से फरिहाँ की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति तेज कदमो से पुनः पीछे मुड़कर मसूदपट्टी मडैया मोड़ की तरफ भागने लगा कि उसे दौड़ाकर पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अबुल कैश 44वर्ष पुत्र नन्हे कंकाली निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया।पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तंमचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।