संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

0
119

तरवा/आजमगढ़ -तरवा थाना क्षेत्र के टाटा दोयम ग्राम सभा के रहने वाले सोमनाथ चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। आपको बताते चले की थाटा दोयम के रहने वाले सोमनाथ चौहान की कुछ कहासुनी हुई थी जिसमें मौके पर पुलिस भी गई थी। परिजनों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस के मार से व्यक्त की मौत हुई। यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई। परिजनों ने एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया और सिपाहियों के निलंबन की मांग की। घटना 7 जनवरी की है ।व्यक्ति की आज मौत हो गई जहां ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया मौके पर क्षेत्राधिकार लालगंज हितेंद्र कृष्णा उपजिलाधिकारी मेहनगर रामानुज शुक्ला और तरवा थाना अध्यक्ष राम प्रसाद बिंद भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझाकर शव को कब्जे में लिया। उप जिलाधिकारी मेहनगर ने भी कहा कि परिजनों को जो भी आर्थिक सहायता होगी हर संभव मदद की जाएगी। क्षेत्राधिकार लालगंज ने कहा कि मामले की जांच मै स्वयं करूंगा जो भी इसमें दोषी पाएंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × two =