पवई /आजमगढ़ आज विजयदशमी के दिन पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रैदा पुल के नीचे ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव के द्वारा दो गड्ढे खुदवा कर मूर्ति विसर्जन करवाया गया जहां पर फूलपुर तहसील दार और नेपाल भी इस मूर्ति विसर्जन में शामिल रहे और जनता में या निर्देश भी दिया गया की मूर्ति विसर्जन शांति व्यवस्था से विसर्जन होना चाहिए जोकि इस गड्ढे में लगभग सैकड़ों मूर्ति जो अंबेडकरनगर और आजमगढ़ जिले से मिलाकर अंबेडकरनगर आजमगढ़ बॉर्डर पर विसर्जन करवाया गया वहीं पर रोड जनता से खचाखच भरी हुई थी जिसकी देखरेख पवई दरोगा रामकिशोर शर्मा और उनके प्रशासन के कुछ लोग भी उनके साथ रहे जिसकी वजह से आने जाने वाले जनता को कोई समस्या नहीं हुई वहीं पर पवई दरोगा रामकिशोर शर्मा के द्वारा लोगों को समझाया गया और बताया भी गया की इस भीड़ में बच्चे ना आए और मूर्ति विसर्जन शांति व्यवस्था से करवाएगी पवई संवाददाता की रिपोर्ट
रैदा में मूर्ति विसर्जन के देख रेख में सम्मिलित रहें पवई पुलिस प्रशासन और ग्राम प्रधान
In