क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में विजेता धावकों को दिया गया पुरस्कर

0
66

फूलपुर/ आजमगढ़-मकर संक्रांति के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक 27 वर्षों से आयोजित हो रही क्रांति दौड़ प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ो धावकों ने प्रतिभा किया रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर नवयुवक क्रांति दल के सानिध्य में अंतर प्रदेशीय दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें 33 जिलों के लगभग 465 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम पीलीभीत के युनुस शाह, द्वितीय हापुड़ के अभिषेक सिंह और तृतीय बागपत के आरिफ अली रहे। दौड़ का शुभारंभ पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, डाक्टर मोहमद अजीम, डाक्टर मोहम्मद फैसल, चेयर मैन रामाशीष बरनवाल ने आसमान में गुब्बारा छोड़ कर किया। दौड़ प्रतियोगिता कस्बे के शंकर तिराहा से शुरू होकर रोडवेज, पशु अस्पताल, पुरानी मिर्चा मंडी, शनिचर बाजार होते हुए शंकर तिराहा पर समाप्त हुई।

धावको में सबसे आगे रहने वाले 20- 20 प्रतिभागियों को छांट कर चौथे राउंड में 60 को शामिल कर दौड़ाया गया। विजेताओं को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से डाक्टर मोहम्मद फैसल, चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, जीशान अहमद खान ने बाइक, हलवाई मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल उर्फ़ चुटूर ने फ्रिज, पूनम इलेक्ट्रानिक एलईडी, सोना ज्वेलर्स गोल्ड रिंग, संतोष जायसवाल विशाल सायकिल ने इलेक्ट्रिक सायकिल, बरनवाल समाज वाशिंग मशीन, यूनिक सायकिल एजेंसी यूनिक बॉबी टॉयज रेजर सायकिल, देवेश इलेक्ट्रानिक ने एलईडी, अमित मोबाइल दुल्हन साड़ी महल ने कूलर, किसान बीड़ी वर्क्स हिंदी पुस्तक भंडार बिहारी स्वीट डाक्टर पीके जोद्दार ने सायकिल, अंबानी टाइल्स बॉम्बे ढाबा ने सिलाई मशीन, विवेक माइक्रो वेव, अभिषेक इलेक्ट्रिकल्स आकाश बर्तन ज्योति इलेक्ट्रानिक ने जूसर मिक्सर ग्राइडर प्रदान किया गया।
प्रथम स्थान विजेता पीलीभीत के युनुस शाह अन्य 57 धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संचालन अनिल कुमार प्रजापति ने किया।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा प्रदान किया। इस मौके पर अखिलेश सोनकर, अभय सिंह लालू, बृजेश कुमार, संतोष,सुरेश सोनकर, शीतला अग्रहरि,डंपी तिवारी, सुरेश मौर्य, राम प्यारे मौर्य, सुनील,आदि लोग थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × three =