गोसाई बजार आजमगढ़ विकास खंड लालगंज के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी रोड अमिलिया गांव से लेकर धरनीपुर व बासुपुर तक पीच रोड टूटकर हुआ खराब जिससे ग्रामीणों को व हम राहियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन कभी न कभी दुर्घटना का कारण बना रहता है यह खतरा लगभग 8 सालो से पीडब्ल्यूडी रोड का मरम्मत नहीं हो पाया ग्रामीणों का कहना है कि 2024 को लेकर जब तक रोड नही तब तक ओट नहीं दिया जाएगा
पत्रकार गोसाई की बाजार
In